शिवपुरी में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी: 11 टुकड़ियां होंगी शामिल, एसएएफ, होम गार्ड, वन विभाग, एनसीसी और स्काउट गाइड की टीमें करेंगी मार्च

0

 


शिवपुरी में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर रिहर्सल हुई। इस दौरान कलेक्टर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। बता दें पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में 15 अगस्त को मुख्य कार्यक्रम होगा। जिसमें प्रभारी मंत्री एवं ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ध्वजारोहण करेंगे और स्वतंत्रता दिवस पर जनता को संबोधित करेंगे।


एसपी और कलेक्टर ने लिया जायजा


बुधवार को कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी और पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया। उन्होंने मंच, बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध और अन्य तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


इस बार 11 टुकड़ियां होंगी शामिल


इस अवसर पर परेड की फाइनल रिहर्सल भी की गई। रक्षित निरीक्षक और परेड कमांडिंग ऑफिसर अनिल कवरेती ने जानकारी दी कि इस बार की परेड में कुल 11 टुकड़ियां शामिल होंगी।


इन टुकड़ियों में पुलिस की महिला टीम, पुलिस की 


पुरुष टीम, एसएएफ (स्पेशल आर्ड फोर्स), होम गार्ड, वन विभाग, एनसीसी सीनियर डिवीजन (दो टुकड़ियां), एनसीसी जूनियर डिवीजन (एक आर्मी विंग और एक एयर विंग टुकड़ी), स्काउट गाइड और सौर्य सेना शामिल हैं।


फाइनल रिहर्सल में दिखा जोश


इन सभी टुकड़ियों ने फाइनल रिहर्सल में पूरे जोश और अनुशासन के साथ मार्च पास्ट किया। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस पर होने वाली परेड दर्शनीय और उत्साहपूर्ण होगी। शिवपुरी जिला प्रशासन ने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में परेड में पहुंचकर स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने की अपील की।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top