शिवपुरी आई.टी. बी. पी. में टेलीकॉम बटालियन में पदस्थ हवलदार लालू यादव (निवासी बलिया, उत्तर प्रदेश) की आज सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, हवलदार लालू यादव सुबह अपनी बाइक से दूध लेने के लिए आई. टी.बी. पी गेट से बाहर निकले थे। उसी समय सामने से आ रही एक दूसरी बाइक से उनकी आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि हवलदार गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।