तिरंगा हमारी पहचान, इसका सम्मान हमारा अभिमान एवं भारत माता की जयकारों से गूंजा खरई

0

 


कोलारस - हर घर तिरंगा अभियान के तहत देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। इसी क्रम में आज कोलारस अंतर्गत आने वाले ग्राम खरई में देशभक्ति से सराबोर भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा सामुदायिक भवन से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए यात्रा का भावपूर्ण समापन सामुदायिक भवन पर हुआ।

इस यात्रा में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, भरत सिंह चौहान, अमित यादव, रविंद्र शिवहरे, डॉ. राधाबल्लभ, समाजसेवी नरोत्तम वर्मा, कुबेर धाकड़, हरीशंकर धाकड़, रामनिवास शुक्ला, सोनू राजावत, श्रीनिवास कार्य, हेमंत धाकड़, यशपाल रावत, गिर्राज देहरवारा, आरके कॉमेडियन, छोटू खैरोना, नीरज गोस्वामी के अलावा प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में नागरिक उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top