हैदर अली एक्टर की फिल्म KGN यानी ख्वाजा गरीब नवाज़ का ट्रेलर 25 जुलाई को यू टुब पर आ गया है। इस फिल्म मे हैदर अली ने अंग्रेज पुलिस का रोल किया है। इस फिल्म के डायरेक्टर मुंबई के फेमस डायरेक्टर जगमिंदर सिंह हुंडल उर्फ़ जग्गी सर जी है। जग्गी सर जी बहुत ही अच्छे इंसान है उनके साथ काम करके मुझे बहुत अच्छा लगा।हैदर अली ने बताया की दर्शकों को फिल्म का ट्रेलर बहुत अच्छा लगा है बहुत जल्द ही फिल्म बड़े परदे पर दिखाई देगी। इस फिल्म की शूटिंग ओरछा,पारीछा,बरुआसागर,ओर मरोड़ गांव के आस पास हुई थी। इस फिल्म मे बड़े कलकारों मे मनोज बक्शी जी है जो ईमाम का रोल कर रहे है जिन्होंने बजरंगी भाईजान फिल्म मे पुलिस का रोल किया था। इस फिल्म मे हीरो के रोल मे अतुल सिंह राजपूत है।इस फिल्म मे हीरो की माँ का रोल शकीला जी कर रही है। हैदर अली ने बताया की टिंकू जी जो कॉडिनेटर का काम करते है उनके द्वारा उन्हे फिल्म मे काम करने का मोका मिला।हैदर अली ने बताया की हाल मे ही उनकी मै बनुँगी मिस बुंदेलखंड फिल्म आयी है जिसमे उन्होंने गांव के हरिया ओर सरपंच के साथी का रोल किया है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है।इस फिल्म मे भी उनके अंग्रेज के रोल को दर्शक काफी पसंद कर रहे है।इस फिल्म मे शमशेर खान जी भी है।बुंदेलखंड के कलकारों मे देवदत्त बुधोलिया,अनिल साहू, अजय मिश्रा,अनिल सिंह कप्तान,टिंकू नायक,देवेंद्र,दीपक ठाकुर आदि कलाकारों ने काम किया है। हैदर अली ने बताया की ये उनकी कर्रियर की 17 वी फिल्म है।आने वाली फिल्म मे न्याय गॉड ऑफ सिन,पान पर्दा ज़रदा,मान अपमान, है जो इस साल के आखिरी तक आ जाएगी। हैदर अली ने बताया आज वो जो कुछ भी है ऊपरवाले पर भरोसा रखने ओर माँ बाप की इज़्ज़त करने से है।हैदर अली ने कहा की यू टुब पर हैदर अली झाँसी के नाम से उनका चैनल है आप उसमे उनके शूटिंग के वीडियो,इंटरव्यू,ओर डायलॉग,देख सकते है ओर एक्टिंग सीख सकते है।