कोलारस के प्राचीन शिवमंदिर पर मंगलवार को भक्तों ने की पूजा अर्चना

0


  कोलारस में स्थित70 वर्ष से अधिक प्राचीन भगवान शिव के मंदिर पर कोलारस के व्यापारी एवं समाजसेवियों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा अर्चना विधि विधान के साथ की प्राचीन शिव मंदिर पर पूजा अर्चना करने वाले भक्तों में नगर परिषद उपाध्यक्ष रोहित बेस विष्णु गोयल राजेशकाले मुकेश सिंघल टिल्लू जैन हेमंत गर्ग सूरज यादव आदि भक्तों ने विधि विधान के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top