कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दस्तक अभियान का शुआराम्भ

0

 


कोलारस - - जिला मुख्य चिकित्सा स्वा० अधिकारी संजय ऋशीश्वर एवं प्रमुख खण्ड चिकित्सा अधिकारी आषीश व्यास के निर्देशन में किया जा रहा है । दस्तक अभियान का शुआराम्भ मुख्य अतिथि वारिष्ठ नेता  व समाज सेवी ओ०पी० भार्गव द्वारा बच्चों को दवाई पिलाकर किया गया । वीसी एम विवेक पचौरी ने जानकारी देते हुए बताया यह अभियान 22 जुलाई से 16 अगस्त तक चलेगा । ओ०पी० भार्गव ने कार्यक्रम में सवोदित् करते हुए कहाँ जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी  के निर्देशन में जिले भर मे दो लाख सें अधिक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण होगा । भार्गव ने कहाँ इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कम उम्र के बच्चों में होने वाली वीमारिया जैसे निमोनिया , कुपोषण , एनीमिया , और दस्त की पहचान करना एवं इलाज करना है ।  दस्तक अभियान का मुख्य उद्देश्य वाल मृत्युदर कम करना तकि हर बच्चा स्वस्थ और सुरक्षित रहे । प्रमुख खण्ड चिकित्सा अधिकारी आषीश व्यास द्वारा दस्तक अभियान का दल बनाकर जिम्बेदारी सौप दी गई है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ कमल धाकड डॉ राकेश राठौर डॉ रामकुमार गुप्ता वीसीएम विवेक पचौरी हेमलता खत्री वीईई दाऊदयाल खैमारिया एवं एएनएम द्विपति अहिरवार सहित स्वा विभाग के कर्मचारी एवं ग्रामीण एवं नगर की महिलाए बच्चे मौजुद रहे ।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top