कोलारस ! कोलारस जेल रोड स्थित रेशम केंद्र पर सोमवार को भीम आर्मी की स्थापना दिवस के अवसर पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला,मौका था भीम आर्मी की 10 बी स्थापना दिवस के उत्सव मनाया इस आयोजन में भीम आर्मी के जिला उपाध्यक्ष वीरू जाटव अपने समर्थकों के साथ रेशम केंद्र पहुंचे,सभी कार्यकर्ताओं को भीम आर्मी की स्थापना का उद्देश्य विस्तार से बीरू जाटव ने सभी को समझाया।इस अवसर पर केक भी काटा गया।लगातार हो रहे आयोजनों के कारण अब कोलारस में भीम आर्मी मजबूत स्थिति में पहुंच गई है जिला उपाध्यक्ष बीरू जाटव के साथ साथ इस अवसर पर दिनेश सागर आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष शिवपुरी विधानसभा अध्यक्ष गजेंद्र जाटव ओबीसी महासभा महासचिव अरविंद कुशवाह ओबीसी प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन धाकड़ आजाद समाज पार्टी विधानसभा अध्यक्ष इंद्र जाटव विधानसभा अध्यक्ष सुमित जाटव पनवारी छोटे शाह मोईन शाह पवन यादव शिवराज यादव गिर्राज यादव गोरा कस्बा सीताराम जाटव रहना वैसा शिवराज यादव भगवान सिंह कोहली इत्यादि एससी एसटी और ओबीसी महासभा के अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
Post a Comment
0 Comments
/*-- Don't show description on the item page --*/
/*-- If we are replacing the title, force it to render anyway, and it'll be hidden in CSS. --*/