कोलारस के ग्रामीण अंचलों में शिक्षा की हालत खस्ता

0

 


भड़ौता ग्राम पंचायत के कुशमीरा शासकीय प्राथमिक विद्यालय पर दोपहर 3: बजे ही ताला लगा कर शिक्षक गायब  कोलारस समाचार कोलारस के ग्रामीण अंचलों में शिक्षा का हाल बेहाल भड़ौता ग्राम पंचायत के कुशमीरा प्राथमिक विद्यालय 25 जुलाई शुक्रवार की दोपहर  3: बजे ही बंद मिला वरिष्ठ जिम्मेदार शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मोबाइल लगाकर जानना चाहा तो उनका मोबाइल बंद आ रहा था शासकीय प्राथमिक विद्यालय कुश्मीरा में पदस्थ शिक्षक कभी-कभी ही विद्यालय आते हैं और ना तो विद्यालय समय पर आते हैं और विद्यालय की छुट्टी होने से पहले ही विद्यालय बंद कर अपने घरों की ओर चले जाते हैं विद्यालय मैदान में साफ सफाई का भी अभाव है हरी घास चारों ओर उग रही है यहां पर आदिवासी बस्ती है परंतु आदिवासीयो के बच्चे विद्यालय में पढ़ते तो आते हैं परंतु विद्यालय में पदस्थ स्टाफ के नदारत रहने से वह शिक्षा से पूरी तरह से वंचित होते हुए दिखाई दे रहे हैं अब देखना है कि शिक्षा विभाग के आला अधिकारी यहां पर तैनात लापरवाह शिक्षकों पर क्या कार्रवाई करते हैं

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top