सीएम राइज स्कूल में मुख्यमंत्री मोहन यादव का लाइव प्रसारण आयोजित

0


कोलारस।  कोलारस जनपद शिक्षा केंद्र अंतर्गत स्थित सीएम राइज स्कूल में मोहन सिंह यादव का लैपटॉप वितरण लाइव प्रसारण कार्यक्रम आयोजित किया गया।  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज शुक्रवार को मेधावी विद्यार्थियों को वीडियो कॉनप्रेसिंग के माध्यम से जिले के 2956 मेधावी विद्यार्थियों को प्रतिभाशाली प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लैपटॉप राशि   94234 ट्रांसफर छात्र-छात्राओं के खाते में की गई है। इस कार्यक्रम में शामिल कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव ने कहा कि यह पहल छात्रों के डिजिटल भविष्य को सशक्त करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।  छात्र छात्राओ की ऐसी कड़ी मेहनत से ही हमेशा अपने माता-पिता और देश का नाम रोशन करते हैं। विधायक ने सभी छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां दी और प्रदेश सरकार की इस अभिनव योजना की सराहना की इस मौके पर कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ नेता बीजेपी ओपी भार्गव  बीआरसी केपी जैन सीएम राइज राज विद्यालय प्राचार्य राकेश कुलश्रेष्ठ शासकीय कन्या विद्यालय प्राचार्य विवेक महिंद्रा साहित मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top