बालिकाओं की सुरक्षा के लिए नियमित होगा छात्रावासों का निरीक्षण:टीआई रवि चौहान

0


  कोलारस थाना अंर्तगत आने वाले शासकीय छात्रावासों का शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के निर्देशन में कोलारस थाना प्रभारी रवि चौहान के नेत्रत्व में पुलिस टीम ने आकास्मिक निरीक्षण किया और इस दौरान पुलिस टीम ने छात्र छात्राओ को सुरक्षा के प्रति जागरूकता कि समझाईस दी और चर्चा के दौरान पुलिस ने छात्राओ को आवष्यक निर्देष भी दिये और सुरक्षा संबधित चाईलड हैल्प लाईन, 100 के 108 जैसी एमरजेंसी सेवाओं कि महत्वता बताई। इसके साथ ही कोलारस थाने के सीनीयर और महिला पुलिस कर्मियो के नंबर छात्राओ को दिये और कहा कि किसी भी तरह कि असुरक्षा होने पर तत्काल बिना डरे किसी भी समय बात कर समस्या बता सकते है। पुलिस ने छात्राओ को समझाया कि स्कूल कोचिंग जाते समय अंजान व्यक्ति से ल्फिट न लें रास्ते में पड़े लावारिस बैग या अन्य सामग्री को हाथ न लगाने और उससे बचने कि सलाह दी सोशल मीडिया को सुरक्षित तरीके से उपयोग करने के लिए पुलिस ने छात्र छात्राओ को जागरूक किया जिसमें अंजान नंबर से ओटीपी साझा न करने, डीजीटल अरैस्ट और अंजानी लिंक को खालने और प्रतिबंधित एप को डाउनलोड न करने कि सलाह भी दी। निरीक्षण में एसआई सावित्री लकड़ा, एएसआई अमृतलाल, प्रधान आरक्षक सुधीर गुर्जर, रणवीर यादव शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top