शांतिपूर्वक मोहर्रम के ताजिए को निकालने के लिए ताजियेदारों की रखी गई मीटिंग

0

 


दिनांक 29.06.2025 व रोज इतवार को हीरे खां के तकिये पर सभी ताजियेदारों की मीटिंग रखी गई जिसमें सभी ताजियेदारान हजरातों ने शिरकत की जिसमें ताजियों को उठाने का वक्त तय किया गया, तारीख 05.07.2025 को रात्रि 11:00 बजे सवगश्त के लिये उठाये जायेगें व 06.07.2025 वरोज इतवार को ताजिये ठंडे करने के लिये उठाये जायेगें। रात 10:00 बजे हुसैन टेकरी पर पहुंचायेगें और सुबह की रात यानि 05:0 बजे तक कर्बला के लिये खाना होगें। कलीगी ताजिये व तस्तर अपने वक्त 06.07.2025 रोज इतवार को दिन में 02:00 बजे यानी जौहर की नमाज के बाद उठाया जायेगा व तकरीबन 06:00 बजे तक हुसैन टेकरी पहुंचेगें और वहां से कर्बला के लिये उन्हा होने के लिये खाना है। कदीमी ताजियों का जो रूट है यो ही पुराना रहेगा।

यया निवेदन है कि ताजियेदारों की मीटिंग में उपरोक्तानुसार तय किये गये समय व स्थान पर पर्याप्त पुलिस बल मुहैया कराने की कृपा करेगें ताकि मुहर्रम शरीफ के ताजिये विसर्जन शांती पूर्वक ढंग से हो सके।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top