कोलारस . पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे ने नगर परिषद कार्यालय में मंगलवार को जन दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया इस दौरान कई वार्डों के लोग अपनी शिकायत लेकर नगर परिषद पहुंचे जिसे गंभीरता से सुनते हुए कोलारस पूर्व नपं अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे ने शिकायतों के निराकरण के आदेश नपा कर्मियों को दिए कई बुजुर्ग जन पेंशन न मिलने की शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंचे जिसके बाद तत्काल बुजुर्ग महिलाओं के दस्तावेज मंगाकर नपा कर्मियों को पेंशन की प्रक्रिया पूरी करने को कहा शिवहरे की जन सुनवाई के दौरान कई लोग कुटीर संबंधी समस्याएं लेकर पहुंचे जिनमें पांचवी किस्त राशि व नवीन आवास की समस्याएं अधिक रही उनको जल्द ही आवास दिलवाने का आश्वासन दिया।
शिवहरे ने लगाया जनदरबार,लोगों की समस्याओं का किया निराकरण
July 01, 2025
0
Share to other apps