23 साल बाद किसानों को मिला हक: भारतीय किसान संघ के प्रयास से 38 किसानों को मिली भूमि की ऋण पुस्तिकाएं

0


2002 में स्वीकृत हुए थे पट्टे, अब जाकर हुआ अमल


शिवपुरी जिले की बैराड़ तहसील क्षेत्र के ग्राम खटका के 38 किसानों को आखिरकार 23 साल बाद उनकी भूमि का हक मिल गया है। भारतीय किसान संघ के प्रयासों से यह संभव हो सका। शुक्रवार को एसडीएम पोहरी मोतीलाल अहिरवार ने बैराड़ पहुंचकर किसानों को उनकी भूमि की ऋण पुस्तिकाएं सौंपीं।


गौरतलब है कि दिनांक 28 अगस्त 2002 को ग्राम खटका के ग्रामीणों को आबादपुर में शासन द्वारा पट्टे स्वीकृत कर भूमि आवंटित की गई थी, लेकिन इतने वर्षों बाद भी राजस्व अभिलेखों में उनका नाम दर्ज नहीं हुआ था। ग्रामीणों द्वारा लगातार आवेदन देने के बावजूद अमल नहीं हो पा रहा था, जिससे वे बेहद परेशान थे।


थक-हारकर ग्रामीणों ने अपनी समस्या भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बृजेश धाकड़ के समक्ष रखी। इस पर किसान संघ के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम पोहरी के मार्गदर्शन में तहसीलदार दृगपाल सिंह ने कार्रवाई कर अमल की प्रक्रिया पूरी करवाई।


इसके बाद शुक्रवार को एसडीएम मोतीलाल अहिरवार द्वारा 38 किसानों को ऋण पुस्तिकाएं वितरित की गईं। इस अवसर पर तहसीलदार दृगपाल सिंह, भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश धाकड़, उपाध्यक्ष योगेश वर्मा, मुन्ना कोठारी, दमोदर वर्मा, शिशुपाल यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। पट्टे मिलने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top