कोलारस। कोलारस के ग्राम देहरा सड़क पर चल रही सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन श्री इच्छा पूर्ण हनुमान मंदिर पर किया जा रहा है जिसकी शुरुआत 16 जुलाई बुधवार से हो गई है और 23 जुलाई बुधवार तक पूर्णाहोती के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस कथा का आयोजन राजेश रघुवंशी द्वारा किया जा रहा है। शिव महापुराण कथा का रसपान आचार्य दिनेशचंद्र भारद्वाज (बनारस वाले) शिवपुरी निवासी के मुखारविंद से किया जा रहा है। कथा का रसपान कराते हुए आचार्य ने कहा कि किसी भी काम को करते समय यह याद रखें कि आप खुद के साक्षी या गवाह हैं. आप जो भी अच्छा या बुरा काम कर रहे हैं उसके फल के जिम्मेवार भी आप स्वयं हैं. इसलिए गलत काम करते समय ऐसा कभी नहीं सोचे कि आपको कोई देख नहीं रहा तो आपके उसके फल से बच जाएंगे. मन में ऐसी भावना रखने वाले सदा पाप कर्म करने से दूर रहते हैं. इसलिए मनुष्य को मन, वचन और कर्म से पाप कर्म से दूर रहना चाहिए.
हर व्यक्ति को किसी वस्तु, व्यक्ति, परिस्थिति, स्थान आदि से मोह होता है. यही मोह,आसक्ति या लगाव ही दुखों और असफलताओं का कारण बनती है. इसलिए मोह का त्याग करकर आनंद और सफलता की ओर बढ़ें. रघुवंशी परिवार ने सभी भक्तों से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।