सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो जिसमें एक व्यक्ति थीम रोड पर मोटरसाइकिल पर खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहा है जिसकी सूचना यातायात पुलिस को मिली जिसके बाद यातायात पुलिस द्वारा संबंधित व्यक्ति की बाइक जिसका नंबर MP33ZE4353 को ट्रेस किया तो पता चला कि वह व्यक्ति अरुण रावत s/o कल्ला रावत उम्र 21 वर्ष निवासी तानपुर थाना सिरसौद का निवासी है। इसके बाद आज यातायात पुलिस द्वारा उसका खतरनाक रूप से वाहन चलाना, बिना लाईसेंस एवं बिना हेलमेट के ₹2300 का जुर्माना किया गया। उससे पूछने पर कि वह स्टंट क्यों करता तो उसके द्वारा बताया गया कि वह फेमस होना चाहता है इसलिए वह स्टंट करता है और सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करता है। यातायात पुलिस द्वारा उसे बताया गया की फेमस होने का यह तरीका गलत है और भी कई तरीके हैं जिससे आप फेमस हो सकते हैं बाद उसे हिदायत भी दी गई कि वह भविष्य में इस तरह के स्टंट ना करें अगर करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ न्यायालीन कार्रवाई भी की जा सकेगी।
Post a Comment
0 Comments
/*-- Don't show description on the item page --*/
/*-- If we are replacing the title, force it to render anyway, and it'll be hidden in CSS. --*/