शिवपुरी शहर की कोतवाली क्षेत्र के बड़ौदी इलाके में शुक्रवार शाम एक बेल्डिंग की दुकान में करंट लगने से युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान शफीक खान उम्र 36 वर्ष निवासी सईसपुरा मस्जिद के पास के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, शफीक खान राइन मार्केट बड़ौदी में ट्रकों की पेंटिंग का काम करता था। बारिश के मौसम में यह काम कम हो जाने पर उसने गिर्राज धाकड़ की बेल्डिंग की दुकान पर हेल्परी करना शुरू कर दी थी। शुक्रवार शाम दुकान पर बेल्डिंग का काम चल रहा था, तभी शफीक को लोहे की चद्दर पकड़ाई गई। इसी दौरान बेल्डिंग मशीन की अर्थिंग से चद्दर में करंट दौड़ गया। करंट लगते ही शफीक मौके पर बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने शनिवार की दोपहर 12 बजे शव का पोस्टमार्डम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।