फ्रूट व्यापारी पर जानलेवा हमला: सावरकर कॉलोनी में नकाबपोश बदमाशों ने चाकू से किया वार

0


 शिवपुरी शहर के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार रात एक सनसनीखेज वारदात में नकाबपोश बदमाशों ने एक फ्रूट व्यापारी पर जानलेवा हमला कर दिया। यह हमला उस वक्त हुआ जब व्यापारी बाजार से अपने घर लौट रहा था।


जानकारी के अनुसार, कपिल पुत्र संतराम मिनोचा (38), निवासी सावरकर कॉलोनी, गुरुवार रात करीब 9:30 बजे अपनी दुकान से स्कूटी द्वारा घर लौट रहा था। जैसे ही वह सावरकर कॉलोनी में पवन जैन के घर के सामने पहुंचा, वहां पहले से घात लगाए बैठे दो नकाबपोश बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।


हमलावरों ने दो बार कपिल पर चाकू से वार किए। आखिरी वार में चाकू गर्दन के पास उसकी पीठ में गर्दन के पास धंस गया और वहीं फंसा रह गया। हमले के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। लहूलुहान अवस्था में कपिल को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।


गौर करने वाली बात यह रही कि हमलावर बिना किसी वाहन के पैदल ही वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे। कपिल से पहले कई दोपहिया वाहन उसी रास्ते से गुजरे, लेकिन बदमाशों ने किसी को नहीं रोका। ऐसा प्रतीत होता है कि वे सिर्फ कपिल को ही निशाना बनाने के इरादे से आए थे।


घायल कपिल ने बताया कि हमलावरों ने न तो मोबाइल छीना और न ही पैसों की मांग की। उनका इरादा सिर्फ हमला करना था, उन्होंने लूटपाट की कोई कोशिश नहीं की।


सब्जी काटने वाले घर के चाकू से बोला था हमला - 


इस मामले में देहात थाना प्रभारी रत्नेश यादव ने बताया कि हमले में उपयोग किया गया चाकू साधारण सब्जी काटने वाला था। इससे प्रतीत होता है कि हमलावर पेशेवर अपराधी नहीं थे। प्रथम दृष्टया यह मामला किसी पुरानी रंजिश या व्यक्तिगत दुश्मनी का हो सकता है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top