शिवपुरी- कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी और पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने सेना अधिकारियों के साथ अग्निवीर भर्ती परीक्षा स्थल का निरीक्षण किया। भर्ती रैली 1 अगस्त से शासकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय शिवपुरी में आयोजित की जाएगी, जिसमें 10 हजार से अधिक अभ्यर्थी भाग लेंगे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया और निर्देश दिए कि परिसर में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, चलित शौचालय, पेयजल टैंकर, अग्निशमन वाहन, बैरिकेडिंग और स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जाएं। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि भर्ती स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा और नियमित पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जाएगी।