कोलारस। सभी रसिकजनों को सूचित किया जाता हैं कि इस बार श्री राधाजन्म महोत्सव 31 अगस्त रविवार को मनाए जाने का निश्चय हुआ। इस उत्सव की तैयारियों को लेकर एक साधारण सभा (मीटिंग) का आयोजन दिनांक 22 जुलाई मंगलवार को किया जा रहा है। मीटिंग में निम्न प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।(1)-पिछले वर्ष का आय व्यय लेखा
(2)-इस वर्ष उत्सव मनाने हेतु बजट की स्वीकृति
(3)- नवीन कार्यकारणी का गठन
अन्य प्रस्ताव समयानुसार पारित किए जाएंगे। आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर उत्सव को भव्य रूप से मनाने में अपना सहयोग प्रदान करे।
मीटिंग दिनांक - 22 जुलाई 2025 मंगलवार
मीटिंग समय - दोपहर 3 बजे से
मीटिंग स्थान - श्री गोपाल जी का मंदिर सदर बाजार कोलारस
निवेदक - श्री राधाजन्म महोत्सव चाव समिति कोलारस