कोलारस ! सोरोंजी से कांवर भरकर लाये कांवरियो का कोलारस नगर सहित ग्रामीण अंचलों के कांवरियों का कोलारस नगर में व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, द्वारा टेंट लगाकर स्वागत किया जा रहा है नाश्ता भोजन चाय पानी कोल्ड ड्रिंक की उत्तम व्यवस्था की गई है कोलारस नगर सहित ग्रामीण अंचलों जिनमें ग्राम तिधरिया चदेनी रामपुर चंदोरिया देहरदा सड़क राई बैहटरा सिंधराई मोहरा मकराना कार्या दीगोदी भडौता साहित्य कई ग्रामों के कांवरियो द्वारा सोरोंजी से जल भरकर अपने-अपने ग्रामों की ओर पहुंच रहे हैं और चौहदस के दिन भगवान भोलेनाथ जी के मंदिरों पर विधि विधान के साथ जल चढ़ाया जाएगा भंडारों का आयोजन होगा सौरोंजी से जल भरकर आ रहे समस्त कांवरियों का कोलारस नगर में फोर लाइन जगतपुर मानीपुरा एवी रोड पर जगह-जगह टेंट लगाकर स्वागत किया जा रहा है