शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कमलागंज इलाके में गुरुवार सुबह 7 बजे एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 30 वर्षीय दीप अग्रवाल पुत्र अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल निवासी कमलागंज के रूप में हुई है। दीप, शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता केशव प्रसाद अग्रवाल के पौत्र थे।
सुबह घरवालों ने दीप को उसके कमरे में काफी देर तक न निकलते देखा बाद में जब परिजन उसे जगाने पहुंचे तो दीप का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर फिजिकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस के अनुसार, अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रथम दृष्टया घटना में कोई संदिग्ध परिस्थिति सामने नहीं आई है, लेकिन परिजनों और परिचितों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है।