कैबिनेट मंत्री गौतम टेटवाल पहुंचे पटेल एंड सन्स पडोरा, हुआ आत्मीय स्वागत

0

 


पटेल परिवार के साथ हम सभी हर क्षेत्र में उत्कृष्टता की ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए पूर्ण रूप से संकल्पित हैं- कैबिनेट मंत्री गौतम टेटवाल।


पडोरा परिवार के सशक्त नेतृत्व और दूरदर्शी सोच से शिवपुरी में विकास की एक नई लहर महसूस हो रही है।


शिवपुरी ब्यूरो । मध्यप्रदेश शासन के कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री गौतम टेटवाल शुक्रवार को शिवपुरी अल्प प्रवास पर पधारे इस दौरान कैबिनेट मंत्री आईएमसी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत के पटेल एंड सन्स पडोरा पहुंचे जहां रावत परिवार द्वारा मंत्री गौतम टेटवाल का शॉल श्रीफल भेंटकर आत्मीय स्वागत किया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश शासन के कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री गौतम टेटवाल शुक्रवार को शिवपुरी अल्प प्रवास पर पधारे जहां आईएमसी चैयरमेन भूपेंद्र सिंह रावत के पटेल एंड सन्स पडोरा पहुंचे इस दौरान कैबिनेट मंत्री और भूपेन्द्र सिंह रावत के बीच सहज और आत्मीयता से भरीं मुलाक़ात के साथ समसामयिक विषयों और औधोगिक क्षेत्र पर सारगर्भित विषयों पर चर्चा हुई। कैबिनेट मंत्री गौतम टेटवाल ने भूपेन्द्र सिंह रावत के पडोरा पर स्थित औधोगिक प्रतिष्ठानों की प्रशंसा की। इस अवसर पर आईएमसी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत एवं उनके परिवार द्वारा कैबिनेट मंत्री का शॉल श्रीफल भेंटकर आत्मीय स्वागत किया गया।

वहीं कैबिनेट मंत्री श्री टेटवाल ने भी अपने फेसबुक अकाउंट से कहा कि शिवपुरी में उत्साह और ऊर्जा से भरा एक यादगार दिन रहा,आज शिवपुरी प्रवास के दौरान आई.एम.सी.अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत द्वारा किए गए भव्य स्वागत से हम अभिभूत हैं। उनके सशक्त नेतृत्व और दूरदर्शी सोच से शिवपुरी में विकास की एक नई लहर महसूस हो रही है। हम सभी मिलकर उनके मार्गदर्शन में शिवपुरी को प्रगति की नई दिशा देने और हर क्षेत्र में उत्कृष्टता की ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए पूर्ण रूप से संकल्पित हैं।

इस अवसर पर आईएमसी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत एवं पटेल एंड सन्स पडोरा परिवार ने केबिनेट मंत्री श्री गौतम टेटवाल के प्रति आभार भी जताया ।

इस मौके पर पटेल एंड सन्स पडोरा का समस्त स्टाफ,पडोरा का पटेल परिवार,एवं अनेकों नागरिक उपस्थित थें ।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top