कलेक्टर ने जनसुनवाई में अपनाया नया तरीका, स्वयं पहुंचे आवेदकों के पास

0


आवेदकों से मौके पर ही लिए आवेदन, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश


 जनसुनवाई के दौरान आमतौर पर आवेदक कतार में खड़े होकर कलेक्टर को अपनी समस्याएं सौंपते हैं, लेकिन आज का जनसुनवाई कार्यक्रम कुछ अलग रहा। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने इस बार पारंपरिक व्यवस्था से हटकर एक नया तरीका अपनाया।

उन्होंने कार्यालय कक्ष में बैठे रहने की बजाय स्वयं जनसुनवाई हेतु कतार में खड़े आवेदकों के पास जाकर उनकी समस्याएं सुनीं। चौधरी ने एक-एक कर सभी आवेदकों से आवेदन लिए और सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश भी दिए। जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में जिले भर से आए 162 आवेदकों की समस्याएं सुनीं गई और उनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top