नशे के विरुद्ध साइंस कॉलेज एवं अन्य सभी अनुभागो मैं नशे के विरुद्ध वीडियो प्रदर्शित कर सभी को किया जागरूक

0


 मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश भर मे नशे के प्रति जन जागरुकता लाने के लिये  “नशे से दूरी है ज़रूरी” कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 15.07.2025 से 30.07.2025 तक किया जा रहा है । उक्त जागरुकता कार्यक्रम के तहत पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा समस्त पुलिस अधिकारियों को जिला स्तर पर अधिक से अधिक संख्या मे लोगों को कार्यक्रम से जोडकर कार्यक्रम को सफल बानाने एवं लोगों को नशे से दूर करने के लिये कार्यक्रमों का आयोजन करने हेतु आदेशित किया है ।  

उक्त आदेशों के पालन मे शिवपुरी पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन मे आज दिनांक 17.07.2025 को “नशे से दूरी है ज़रूरी” कार्यक्रम के तहत तीसरे दिन साइंस कॉलेज शिवपुरी मे साइंस कॉलेज के एनसीसी कैडेड्स एवं तात्या टोपे स्कूल के बच्चों के साथ जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले, सीएसपी शिवपुरी संजय चतुर्वेदी, साइंस कॉलेज प्रिंसिपल एवं स्टाफ, रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती, महिला थाना प्रभारी, थाना प्रभारी फिजीकल, सूबेदार पुलिस लाईन व 250 के लगभग क्षात्र क्षात्राऐं उपस्थित रहे । अति. पुलिस अधीक्षक शिववुरी द्वारा नशे के दुषःप्रभावों को बताते हुये नशे की लत से बचने व नशा नहीं करने की अपील की, यदि आप लोग अपने आसपास नशे के आदि लोगों को देखते हो तो उन्हें नशामुक्ति केन्द्र एवं अस्पताल भेजने के लिये बतायें । पुलिस द्वारा लोगों से अपील की है कि आपके आस पास कोई नशे की बस्तुऐं बेचता है एवं नशे के कारोबार मे संलिप्त है तो उसकी जानकारी पुलिस को दें जिससे एसे व्यक्तियों पर कार्यवाही की जा सके । 

इसी क्रम मे एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के द्वारा शिवलोक पब्लिक स्कूल में “नशे से दूरी है जरूरी” कार्यक्रम के तहत स्कूल स्टाफ के साथ लगभग 100 बच्चे को नशे के प्रति जागरूक किया गया और नशा न करने शपथ दिलाई । 

एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय नरवर मे प्रिंसिपल एवं लगभग 300 बच्चों व थाना प्रभारी रनवर, चौकी प्रभारी मगरौनी एवं पुलिस स्टाफ के साथ नशे के विरुद्ध जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर नशे के दुषःप्रभावों के वारे मे बताते हुये नशे से दूर रहने की अपील की ।

अनुभाग कोलारस मे थाना रन्नौद प्रभारी उनि अरविंद सिंह चौहान द्वारा शासकीय महाविद्यालय रन्नौद मे जन प्रतिनिधियों, पत्रकार बंधुओं, स्कूल स्टाफ व लगभग 150 क्षात्र क्षात्राओं के साथ नशे के विरुद्ध कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं व्हीडियो प्रदर्शित कर जागरुक किया गया । 

अनुभाग पोहरी मे थाना प्रभारी बैराड़ निरी. रवि शंकर कौशल द्वारा शासकीय स्कूल बैराड मे जाकर बच्चों एवं स्टाफ को नशे से दूर रहने एवं नशे से होने बाली हानियों के बारे मे बताते हुये सपथ दिलाई ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top