शिवपुरी शहर के कोतवाली थाना के विवेकानंद पुरम कॉलोनी पुराना डाक बंगला की बाउंड्री की जाली में एक युवक का हाथ फंस गया। जो कई घंटों से दर्द से तड़पता रहा। आज सुबह जब लोगों ने युवक को देखा तो इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक के हाथ को जाली से निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार आज गुरुवार की सुबह 9 बजे लोगों को शहर के पुराना डाक बंगला की बाउंड्री पर लगी जाली में एक युवक का हाथ फंसा देखा, जो दर्द से तड़प रहा था। लोगों के द्वारा इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई, सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक के हाथ को जाली से निकाला और उसे उपचार हेतु शिवपुरी के जिला अस्पताल भिजवाया। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। युवक कब और कैसे जाली में फंसा, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं लगी है।