कोलारस। कोलारस के ग्राम_बिजरोनी में शांतिधाम परिसर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत युवा संगठन टीम बिजरोनी द्वारा 251 पौधे रोपे गए। युवा संगठन टीम द्वारा मुक्तिधाम में जर्जर हालत में पड़ी टीन सेट को सही कराया गया और चारों ओर तार फेंसिंग कराकर आज 251 पौधे रोपे और उनकी जिम्मेदारी भी ली। कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव ने कहा कि यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरक कदम है, बल्कि भावनात्मक रूप से भी समाज को जोड़ने वाली प्रेरणा बन रही है। सभी को पेड़ जरूर लगाना चाहिए और साथ ही उसकी सुरक्षा का जिममा लेना चाहिए
इस पुनीत कार्य में ग्रामवासियों व युवाओं की सामूहिक सहभागिता ने आयोजन को सफल और स्मरणीय बना दिया।