कोलारस। कोलारस के ग्राम पचावली मे खेत पर काम करते समय किसान को लगा करंट मौके पर ही हुई मौत
जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर के समय राधेश्याम दांगी पुत्र बाबूलाल दांगी उम्र 55 वर्ष निवासी संगेश्वर तहसील कोलारस 3 साल से अपने बहनोई भगवत दांगी पचावली पर ही खेती कर रहा था उसी दौरान राधे धान की खेती के लिए पानी दे रहा था कुछ गड़बड़ी के चलते लाइट वहां पर नहीं आ रही थी जिसके चलते राधे दांगी ने डीपी के स्टाटर को चालू किया तो खेतों में पानी भराव के कारण अर्थ मिल गया और अचानक करंट लग गया। वहा मौके पर मौजूद कर्मचारी और उनके पानी अन्नू दांगी ने लाइट कनेक्शन काटकर उसे उठाया और तुरंत कोलारस समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया लेकिन जब तक देर हो चुकी थी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया और पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर ने शब को रख लिया है।