चातुर्मास में मुनियों का नगर प्रवेश जैन समुदाय ने किया जोरदार अभिनंदन

0


 कोलारस- श्री चंद्रप्रभु दिगंबर बड़ा जैन मंदिर पर शनिवार को कोलारस नगरी में शिवपुरी से पैदल बिहार करके पधारे  चातुर्मास के लिए आए मुनि श्री 108 मंगलानंद सागर, जी ,मुनि श्री 108 मंगल सागर जी महाराज का नगर प्रवेश पर अभिनंदन किया गया। नगर में जैन मुनियों की पदयात्रा ने विभिन्न मार्गो से बैंड बाजो के साथ गुजरते हुए सदर बाजार श्री चंद्र प्रभु दिगंबर बड़ा जैन मंदिर  में प्रवेश किया। जहां धर्मसभा का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न संस्थाओं द्वारा जैन मुनियों के प्रति आदर सम्मान स्वरूप अभिनंदन किया  गया। जैन  समुदाय ने बताया कि वर्षा योग कलश स्थापना 11 जुलाई शुक्रवार को दोपहर 1:00 बजे से होगी।  सुवह प्रतिदिन मुनी प्रवचन होंगे। जिसमें मुनी के प्रवचनों के माध्यम से नगर के श्रद्धालु संयमित और बेहतर तरीके से जीवन जीने की सीख लेंगे। और शाम के समय आरती भक्ति होगी। जैन समाज ने साधर्मीजन से उपस्थित होकर पूज्य श्री के सानिध्य का अवश्य धर्म धर्म लाभ लेने की अपील की है

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top