ग्वालियर में कार ने कांवड़ियों को कुचला, 4 की मौत: इनमें तीन एक ही परिवार के; हादसे के बाद खाई में पलटी कार

0

 


ग्वालियर में आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर एक कार ने सड़क किनारे चल रहे कांवड़ियों को कुचल दिया। इसके बाद कार पलट गई। हादसे में तीन कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक घायल ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। दो की हालत गंभीर है। मृतकों में तीन एक ही परिवार के हैं।


हादसे में इनकी गई जान


पूरन बंजारा निवासी सीडना का चक सिमरिया घाटीगांव


रमेश बंजारा निवासी सिमरिया घाटीगांव


दिनेश बंजारा निवासी सिमरिया घाटीगांव


धर्मेंद्र उर्फ छोटू निवासी घाटीगांव


सभी कांवड़िए एक ही गांव के रहने वाले थे


जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले सिमरिया पंचायत में बंजारों का पुरा से एक परिवार और समाज के 13 लोग कांवड़ भरने के लिए निकले थे। सभी भदावना के शिवमंदिर के झरने से जल लेकर घाटीगांव के सिमरिया लौट रहे थे। कांवड़ में भरे जल से बुधवार को महादेव का अभिषेक करना था। शीतला माता मंदिर तिराहा पर पहुंचे ही थे कि हादसा हो गया। घटनास्थल से उनका गांव 35 किमी ही दूर था।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top