ग्राम पंचायत भटनावर में सरपंच संजय अवस्थी ने द्वारा हर मंगलवार की तरह इस मंगलवार को भी जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं बताईं और सरपंच संजय अवस्थी ने समाधान का आश्वासन दिया।
:
आज, ग्राम पंचायत भटनावर में सरपंच संजय अवस्थी ने जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया। बताया कि इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को सरपंच के सामने रखा। इसी के अनुसार सरपंच ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
इस जनसुनवाई में, ग्राम पंचायत में जनसुनवाई में सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया और वही अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि भी स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे । कई लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि बाकी समस्याओं के समाधान के लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई है।