गुना पुलिस ने आम जनता की सुरक्षा और त्वरित रिस्पॉन्स के लिए एक नई पहल की है. पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी ने 08 मॉडिफाइड पल्सर मोटरसाइकिलों को 'चीता मोबाइल' यूनिट के रूप में तैयार कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
ये खास तौर पर तैयार की गई मोटरसाइकिलें आधुनिक फीचर्स से लैस हैं. इनमें तीन तरह के सायरन, मैनपैक सिस्टम और चमकदार चेतावनी बत्तियां शामिल हैं. इन चीता मोबाइलों पर दो प्रशिक्षित पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जो लगातार अपने निर्धारित क्षेत्रों में गश्त करेंगे.
इस पहल से पुलिस भीड़भाड़ वाली जगहों और सकरी गलियों में भी तेजी से पहुंच सकेगी, जहां बड़ी गाड़ियां पहुंचने में मुश्किल होती है. गुना पुलिस का मानना है कि इससे न केवल पुलिस की पहुंच और गश्त में बढ़ोतरी होगी, बल्कि नागरिकों में सुरक्षा की भावना भी मजबूत होगी. गुना पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.