भार्गव ने किया नगर परिषद कोलारस में सीएमओ का पदभार ग्रहण

0

 


कर्मचारियों ने किया माला पहनकर स्वागत


कोलारस! नगर परिषद कोलारस में बिगत दिवस रमेश भार्गव ने मुख्य नगर परिषद अधिकारी का पदभार ग्रहण किया रमेश भार्गव कोलारस नगर परिषद से पहले मगरौनी नगर परिषद में पदस्थ थे बीते रोज सोमवार को कोलारस नगर परिषद में पदभार ग्रहण किया हमारे संवादाता से आगे चर्चा करते हुए कोलारस नगर परिषद के नए सीएम रमेश भार्गव ने बताया कि नगर की साफ सफाई लाइट एवं पेयजल की व्यवस्था  समय पर हो इसके लिए सफाई कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं साथी कोलारस नगर परिषद के सभी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त  किया एवं समस्त कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि कोलारस नगर परिषद द्वारा संचालित शासन की जनकल्याणकारी  समस्त योजनाओं का लाभ प्रमुखता के साथ दिलाया जाए कोलारस नगर परिषद के समस्त कर्मचारियों ने रमेश भार्गव  का माला पहनकर किया स्वागत

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top