आज भारतीय स्टेट बैंक गुरुद्वारा चौक शाखा, शिवपुरी द्वारा पुलिस सैलरी पैकेज खाता धारक आरक्षक की आकस्मिक मृत्यु पर बीमा दावा अंतर्गत ₹1 करोड़ की राशि का चेक उनकी पत्नी को सौंपा गया
यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन राठौड़ की उपस्थिति में संपन्न हुआ इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक अविनाश यादव, मुख्य प्रबंधक (क्रेडिट एवं एनपीए) प्रमोद पाल, फील्ड अधिकारी हेमंत उपाध्याय, संजय वर्मा एवं रिलेशनशिप मैनेजर परमार सिंह भी उपस्थित रहे
भारतीय स्टेट बैंक पुलिस कर्मियों के लिए विशेष वेतन खाता योजनाएं संचालित करता है, जिसके अंतर्गत दुर्घटनावश मृत्यु की स्थिति में ₹1 करोड़ तक का बीमा लाभ प्रदान किया जाता है इस योजना का उद्देश्य हमारे सुरक्षा बलों के परिवारों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है।
कार्यक्रम में एसबीआई अधिकारियों ने दिवंगत आरक्षक को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया.!!