पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में लगातार अवैध शराब पर कार्यवाही हेतु निर्देशों के पालन में आज दिनाँक 19.06.25 को मुखबिर की सूचना पर रिकू कंजर, विजय कंजर, रवि कंजर, श्याम कंजर, राजकुमार कंजर और एक महिला रीसा कंजर के डेरे पर वरवट पुरा कंजर बस्ती पिछोर में दबिश दी गई तो पुलिस की गाडियो को देख कर सभी लोग भाग गये मौके पर लोहे की भट्टी चालू हालात में मिली भट्टी के आसपास तलाश की गई तो झाडियो में जगह जगह कुल 20 ड्रम लहान मिला जिसे कि मौके पर नष्ट किया गया भट्टी के पास ही तलाश करते एक खंडर में काले रंग की पन्नी दिखी जिसे हटा कर देखा तो उससे पांच ड्रम शराब के ढके दिखे प्रत्येक ड्रम में करीब 150-150 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची देशी शराब भरी हुई थी कुल शराब करीबन 750 लीटर। आरोपीगण का कृत्य धारा 34(2) आबकारी का पाया जाने से शराब को जप्त कर उक्त आरोपीगण के विरूद्ध थाने पर अप क्रमांक 349/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बरामद माल -
1. मौके से पांच ड्रम प्रत्येक ड्रम में 150-150 लीटर शराब थी कुल 750 लीटर शराब कीमती 75 हजार रूपया व एक
लोहे की भट्टी को जप्त किया गया।
2. 20 ड्रम में भरा हुआ गुड़ लहान करीब 4000 लीटर कीमती 25000 रु. की मौके पर नष्ट किया गया।
भूमिका - थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक जितेन्द्र सिह मावाई, चौकी प्रभारी हिम्मतपुर उप निरीक्षक संजय लोधी, सउनि जहाँन सिह, सउनि कमल सिह, सउनि अरविन्द सगर, आर 362 जितेन्द्र सिह, आर 425 धर्मेन्द्र सिह, आर 256 रामनाथ रावत, आर 1029 प्रदीप नरवरिया, म. आर 471 प्रीति की सराहनीय भूमिका रही।