करैरा : कानपुर से गुना आ रहे एक परिवार की कार में अमोला घाटी, थाना सुरवाया क्षेत्र में अचानक आग लग गई घटना के वक्त कार में सवार सभी लोग यात्रा कर रहे थे, लेकिन समय रहते सभी बाहर निकलने में सफल रहे, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया
जानकारी के अनुसार, कार में सवार शानवाज खान अपने परिवार के साथ कानपुर से गुना की ओर जा रहे थे जैसे ही वाहन अमोला घाटी के पास पहुंचा, अचानक कार से धुंआ निकलने लगा और कुछ ही पलों में उसमें आग लग गई परिवार ने तत्परता दिखाते हुए वाहन से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई.!!