दिनांक 24/06/2025 को ग्वालियर स्थित जय विलास पैलेस में श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की अध्यक्षता में नगर पालिका शिवपुरी के समस्त पार्षदों के साथ एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष पति संजयदुबे एवं नगर पालिका ठेकेदार अर्पित शर्मा के विरुद्ध भ्रष्टाचार एवं आवंटन से जुड़ी गंभीर शिकायतें श्रीमंत महाराज जी के समक्ष प्रस्तुत की गई थीं।
उक्त बैठक से लौटते समय रात्रि में पार्षदगण जब बलराम होटल (मोहना) पर रुके, तब पार्षद वार्ड क्रमांक 28 के भाई तथा राठौर समाज के एक युवक पर अर्पित शर्मा, संजय शर्मा एवं अर्पित के साले दिव्यांशु (दीपू) द्वारा योजनाबद्ध तरीके से हमला किया गया। उक्त लोगों ने युवक के साथ मारपीट की एवं उसे जान से मारने की धमकी दी। यह अत्यंत निंदनीय एवं समाज में भय और आक्रोश उत्पन्न करने वाली घटना है।
राठौर समाज के समस्त नागरिक इस घटना से आहत एवं क्रोधित हैं। उक्त घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए दोषियों के विरुद्ध काली सूचीबद्धता (ब्लैकलिस्ट) सहित आईपीसी की सुसंगत धाराओं में शिवपुरी जिले में भी एफ आई आर दर्ज की जाए ताकि ऐसे आपराधिक तत्वों पर कठोर कार्यवाही हो सके और समाज में शांति एवं न्याय की स्थापना हो।