घटना का संक्षिप्त विवरण- पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड (भा0पु0सें0) के निर्देशन में एवं अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले ( रा0पु0से0), एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध विशेष अभियान मे थाना अमोला पर मुखविर द्वारा सूचना मिली कि छान रोड बाली पुलिया के पास मे एक व्यक्ति स्मैक बैचने की फिराक मे खडा है । सूचना की तस्दीक हेतु मय फोर्स के छान रोड पहुंचे तो मुखविर द्वारा बताये गये, हुलिये का आदमी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेरकर पकडा जिससे उसका नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम राजकुमार उर्फ रज्जू जाटव पुत्र नारायण जाटव निवासी अमोला नम्बर 03 थाना अमोला जिला शिवपुरी का होना वताया । उक्त आरोपी के कपडो की तलासी ली गयी तो आरोपी के कब्जे से 12 ग्राम स्मैक कीमती 120000 रुपये की मौके से बरामद कर जप्त की गयी एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी का कृत्य धारा 8/21 एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से अपराध पंजीवध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
Post a Comment
0 Comments
/*-- Don't show description on the item page --*/
/*-- If we are replacing the title, force it to render anyway, and it'll be hidden in CSS. --*/