गुरु आशा किन्नर हत्याकांड: किन्नर समाज ने आरोपियों के नाम एफआईआर में जोड़ने और जान-माल की सुरक्षा की उठाई मांग

0


 शिवपुरी जिले के करैरा में हुई गुरु आशा किन्नर की हत्या के मामले में नया मोड़ आया है। इस सनसनीखेज घटना के बाद अब किन्नर समाज की ओर से आरोप लगाया गया है कि हत्या की एफआईआर में शामिल कुछ आरोपियों के नाम जानबूझकर हटा दिए गए हैं। साथ ही अब मृतक की शिष्या रूबी नायक समेत कई किन्नरों को समझौते के लिए दबाव व जान से मारने की धमकी दी जा रही है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, 28 मई 2025 की सुबह करीब 5 बजे कसिया किन्नर की करैरा स्थित निवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई थी। मृतक की शिष्या रूबी नायक निवासी बड़ौनी जिला दतिया, हाल निवासी करैरा ने बताया कि मोहल्ले के राजू शाह द्वारा फोन कर घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचने पर आशा किन्नर का शव संदिग्ध हालत में मिला। उनके घर से सोने-चांदी के जेवर और नगदी भी गायब थे। इस मामले में करैरा थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।


रूबी नायक का आरोप है कि एफआईआर में जानबूझकर सोनू साहू पुत्र कल्लू साहू निवासी कच्ची गली करैरा, मेघसिंह ढोलक वाला करैरा और तीन अन्य अज्ञात लोगों के नामों को छोड़ दिया गया है। जबकि ये सभी घटना में सीधे तौर पर शामिल हैं। इतना ही नहीं, इन लोगों द्वारा रूबी नायक व उनके सहयोगियों पर राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा है और मना करने पर झूठे केस में फंसाने तथा जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही हैं।


चांदनी किन्नर और अन्य किन्नर साथियों ने प्रशासन से इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराई जाने, 70 लाख की लापता राशि का पता लगाने की भी मांग की है।


रूबी नायक ने कलेक्टर और एसपी से मांग की है कि उपरोक्त लोगों के नाम एफआईआर में जोड़े जाएं, चोरी गए जेवर और नगदी बरामद की जाए, साथ ही उन्हें और उनके साथियों को सुरक्षा प्रदान की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में उनके साथ कोई घटना होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी उन्हीं आरोपियों की होगी।


Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top