कोलारस। गोपाल धाकड़ पुत्र रामजी लाल धाकड़ उम्र-38 कोलारस के ग्राम झाड़ेल अपने लड़का प्रकाश धाकड़ के साथ घायल अवस्था में लुकवासा चोकी आकर अपने भतीजे अवधेश के साथ आकर बताया कि 15 जून रविवार को 05-30 वजे करीबन की बात होगी कि मैं अपने घर के सामने घर की वाउण्ड्री की दीवाल के गडडे को देख रहा था तभी वंटी व भरत ने अपनी छत पर से मुझे देखकर माँ बहिन की वुरी वुरी गालीयाँ दी तो मैं ने उनको गाली देने की मना की सो वन्टी ने अपनी छत पर से एक पत्थर फेंके कर मारा जो मेरे सिर के माथे में नाक के ऊपर लगा। घाव बेकर खून मिकने लगा तभी मैं चिल्लाया कि बचाओ तो भरत ने अपने घर से आकर मेरी मारपीट घूंसें मारकर दी जो मेरी पीठ में मूंदी चोट लगी तभी मेरा लड़का प्रकाश मुझे बचाने लगा तो भरत ने प्रकाश को भी घूसों से मारा जो उनके पीट में चोट लगी। तभी मौके पर झगड़े की आवाज सुनकर मेरे भतीजे नेतू व भाई विजय ने आकर वीच बचाव किया। फिर भरत व बन्टी वोले की आज तो वच गया आइन्दा दीवार उठाने आया तो जान से मार कर फेंक देगे। लुकवासा चौकी ने मामला विवेचना में लिया
Post a Comment
0 Comments
/*-- Don't show description on the item page --*/
/*-- If we are replacing the title, force it to render anyway, and it'll be hidden in CSS. --*/