शिवपुरी जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखे शव की पहचान सिरसौद थाना क्षेत्र के कबीरखेड़ी गांव निवासी करन जाटव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, करन का शव सोमवार रात राजस्थान के शाहबाद क्षेत्र में नेशनल हाईवे 27 पर सड़क किनारे मिला था।
परिजनों ने बताया कि करन जाटव राजस्थान के खेरी भीभांक गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम देव पूजन में शामिल होने गया था। वापस लौटते समय सोमवार दोपहर को वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने के बाद शव को शिवपुरी जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां मंगलवार को उसका पोस्टमार्टम किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है।