आज नगर में गायत्री परिवार कोलारस द्वारा निकाली गई ज्योति कलश रथ यात्रा

0

 


अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में पूरे देश भर में ज्योति कलश रथ यात्रा निकाली जा रही है इन यात्राओं का मुख्य उद्देश्य जन जन तक अच्छे विचारो को पहुंचाना है  वर्ष 2026 में शांतिकुंज हरिद्वार में प्रज्वलित अखंड दीप के 100 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और माता भगवती देवी शर्मा जी का जन्म शताब्दी वर्ष भी मनाया जा रहा है ।

आज 15 जून रविवार को ज्योति कलश रथ यात्रा का कोलारस नगर भ्रमण किया गया जिसमें सभी धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं ने पग़- पग़ पर आरती उतारी एवं पूजन किया ।

रथ यात्रा प्रारम्भ गायत्री मंदिर से गायत्री कॉलोनी, बस स्टैंड ,एप्रोच रोड ,सदर बाजार , गौड मोहल्ला , पराई की पोर , लंकापुरा , मानीपुरा , जगतपुर , राई रोड , लोधी मोहल्ला , संत फॉर्म , A.B. रोड से निकाली गई ।

यात्रा का मुख्य संकल्प है मनुष्य में देवत्व का उदय हो एवं धरती स्वर्ग के समान बने। धर्मतंत्र के माध्यम से लोक शिक्षण द्वारा व्यक्ति निर्माण हो परिवार निर्माण हो और समाज राष्ट्र निर्माण की दिशा में यह यात्रा एक सशक्त पहल है और लोगों को गायत्री परिवार से जोड़ना है ।

भारतीय संस्कृति में निहित आदर्श जीवन मूल्यों से प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना परिचित कराना एवं व्यक्तिगत परिष्कार करना एवं हम अपना व्यक्तित्व श्रेष्ठ बनाएं जिससे हमारा सभ्य समाज एवं श्रेष्ठ राष्ट्र बने ।

यात्रा के दौरान परम पूज्य गुरुदेव द्वारा रचित युग साहित्य को भी निशुल्क वितरण किया जा रहा है, घर-घर पहुंचाया जा रहा है ।

इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य ट्रस्टी श्री वीरेंद्र सिंह किरार जी, श्री जे पी शर्मा जी, श्रीमति हेमलता शर्मा जी, कु. हसीना , कु. प्रतिज्ञा , श्री रघुवीर सिंह यादव जी,  श्री राजेंद्र रघुवंशी जी, श्री गोविंद अग्रवाल जी , श्री तारा चंद्र धाकड़ जी, श्री ओमप्रकाश शर्मा जी, श्री दाऊ जी, श्री रामवीर शर्मा जी, श्री दीपक राठौर जी, जितेंद्र यादव,अभिषेक लोधी, अमित श्रीवास्तव, देवेंद्र , दीपू सहित सभी परिजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top