थाना सीहोर पुलिस द्वारा फेसबुक पर धार्मिक भावनाओ को भडकाने वाली पोस्ट करने वाले आरोपी जवान सिह जाटव को गिरफ्तार कर जेल भेजा

0


पुलिस अधीक्षक  शिवपुरी  अमन सिंह राठौड के निर्देशन एवं अति. पु.अधी.. शिवपुरी संजीव मुले, एसडीओपी करैरा  शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन मे दिनांक 13.06.25 को धार्मिक भावनाओ को भडकाने वाली पोस्ट करने वाले आरोपी जवान सिह पुत्र हरकिशन जाटव उम्र 35 साल निवासी ग्राम कांकर के विरूद्ध थाना सीहोर पर अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपी को धारा 170, 126 (2), 135 (3) बीएनएसएस मे दिनांक 15.06.25 को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया।

सराहनीय भूमिका – उनि विवेक यादव थाना प्रभारी सीहोर, सउनि दयानंद मांझी, आर 1133 पवन रावत, आर 1105 ब्रजबिहारी जाट, आर 1087 शैलेन्द्र सिह की मुख्य सराहनीय भूमिका रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top