शिवपुरी/ भूतपूर्व सैनिक एवं सैनिक विधवाओं का सम्मेलन का आयोजन शिवपुरी में किया जा रहा है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सतविंदर सिंह ने बताया कि भूतपूर्व सैनिक एवं सैनिक विधवाओं का सम्मेलन (बैठक) जिला सैनिक कल्याण कार्यालय गुना द्वारा 27 जून को 11:30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर शिवपुरी में भूतपूर्व सैनिक, सैनिक विधवाओं एवं उनके आश्रितों के साथ आयोजित की जायेगी।
जिसमें भूतपूर्व सैनिकों को शासन से मिलने वाली आर्थिक सहायता एवं अन्य हितों की जानकारी के साथ-साथ उनकी पेंशन, परिवार पेंशन, अन्य समस्याओं के समाधान पर चर्चा की जायेगी। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में भूतपूर्व सैनिक एवं उनके परिजनों से इस सैनिक सम्मेलन में भाग लेने की अपील भी की है।