श्री राम कथा छटवा दिन राम बनवास कथा का आयोजन

0



कोलारस। श्री राम कथा मंदाकिनी कार्यक्रम आयोजन की शुरुआत हो गई है जो की 21 जून शनिवार से श्री गणेश पूजन कलश यात्रा के साथ हुई और 29 जून रविवार को पूर्णहोती भंडारे के साथ समापन होगा। श्री राम कथा बनखंडी हनुमान जी मंदिर पर छठवें दिन कथा वाचक श्री हरिशंकर जी महाराज द्वारा मुखारविंद से श्रोताओं को रसपान कराया जा रहा है। श्री हरिशंकर महाराज ने श्रोताओं को रसपान कराते हुए कहा कि अयोध्या के कोप भवन में कैकेयी ने राजा दशरथ से दो वचन मांगे। जिस पर राजा दशरथ ने कहा कि रघुकुल रीति सदा चल आई, प्राण जाई पर वचन न जाई... यह सुनते ही कैकेयी ने राजा दशरथ से अपने दो वचनों में से पहला वचन अपने पुत्र भरत को अयोध्या की राजगद्दी मांग ली तथा दूसरा भगवान श्रीराम को 14 वर्ष का वनवास मांगा।

कैकेयी के यह कटु वचन सुनते ही महाराजा दशरथ के होश उड़ गए। वहीं जब भगवान श्रीराम को इस बात का पता चला तो वह पिता के वचन को निभाने के लिए वन जाने को खुशी-खुशी तैयार हो गए। भगवान श्रीराम के वन जाने की बात सुनते ही माता सीता और लक्ष्मण भी उनके साथ वन जाने को तैयार हो गए। राम जी के मना करने के बाद भी लक्ष्मण नहीं माने। जिसके बाद तीनों अयोध्या से वन के लिए निकल पड़े।श्री राम कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top