थाना कोलारस पुलिस द्वारा बारंटियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये स्थाई वारंटी मोहन उर्फ मोहर सिह को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया

0

 


पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी पोहरी अवनीत शर्मा  के मार्गदर्शन में स्थाई/फरार वारंटियो की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान अंतर्गत दिनांक 26.06.2025 को थाना प्रभारी कोलारस निरीक्षक रवि चौहान  को मिली मुखविर सूचना पर से स्थाई वारंटी मोहन सिंह उर्फ मोहर सिह पुत्र गजानंद आदिवासी उम्र 36 साल निवासी ग्राम ईचौनिया थाना रन्नौद  जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया ।

सराहनीय कार्यवाहीः निरी. रवि चौहान , सउनि यतेन्द्र सिह बाथम ,प्रआर 891 डैनी कुमार, आर 383 रणवीर यादव ,  आर 936 अमरीश कुमार आर 810 निर्मल बारेला  की विशेष भूमिका रही ।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top