मैनपुरी से महाराष्ट्र जा रहा मक्का से भरा ट्रक पलटा रात 1 बजे हुई घटना ड्राइवर को किया ग्वालियर रेफर

0


 कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले न 40 पर रविवार देर रात एक बड़ा हादसा हुआ दर्द गांव स्थित हनुमान जी मंदिर के पास मक्का से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया हादसा करीब रात 1:00 बजे हुआ ट्रक उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से मक्का लड़कर महाराष्ट्र ले जा रहा था ट्रक में दो कर्मचारी सवार थे हादसे में ड्राइवर जसवंत निवासी मोहन गंभीर रूप से घायल हो गया है उसे प्राथमिक उपचार के बाद शिवपुरी से ग्वालियर रेफर किया गया दूसरे कर्मचारियों को मामूली चोटें आई उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है दुर्घटना के समय कोई अन्य वाहन या रहेगी वहां नहीं था कलर्स पुलिस मौके पर पहुंच गई थी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ट्रक को रोड से पुलिस ने हटवाया

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top