कोलारस। कोलारस जगतपुर चौराहे के पास खुले में अंडा मांस मछली का विक्रय निरंतर किया जा रहा है जबकि अंडों को ढक कर रखना चाहिए जो कि नगर में मांस विक्रेताओं द्वारा नहीं किया जा रहा है और इसके अलावा मांस विक्रेताओं ने काउंटर को भी सड़कों पर लगा रखा है जिससे नगर वासियों को ठेस पहुंच रही है नहीं दूसरी ओर नगर वासियों का कहना है कि खुले में मांस विक्रय करने वाले विक्रेताओं पर कार्रवाई की जाना चाहिए इससे हमारी भावनाओं को ठेस पहुंच रही है , जबकि यहां से महिलाओं एवं बच्चों का आना जाना लगा रहता है क्योंकि पास ही में कई मंदिर पढ़ते हैं जिससे भावनाएं आहत हो रही है
रमेश भार्गव नगर परिषद सीएमओ कोलारस का कहना है आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है मांस विक्रेताओं को शीघ्र ही हटवा दिया जाएगा थाना प्रभारी रवि चौहान। इनका कहना है मेरे द्वारा बीते रोज खुले में मास बेच रहे विक्रेताओं को खुले में मांस का विक्रय नहीं करने के निर्देश दिए गए थे यदि अभी भी खुले में मांस की बिक्री की जा रही है तो हमारे द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी