कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में डेविड शर्मा, राहुल व्यास और ज्योति समाधिया ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में रोशनी रीतेश गुप्ता, नीलम गर्ग, किरण उप्पल, अनु मित्तल, मुस्कान अनुरागअग्रवाल, उपेंद्र धाकड़ , खुशी शाहिद खान ने प्रायोजक के रूप में अपना सहयोग दिया।
इस भव्य आयोजन को, भक्ति पांडे और नेहा कुशवाह ने सुपर एंकर के रूप में कुशलता से संचालित किया। वहीं, विभा रघुवंशी, सपना राजेंद्र शर्मा, नम्रता गौतम, सुषमा पांडे, निशा शिवहरे, डॉ. रश्मि गुप्ता, शोभा पुरोहित और पिंकी गोस्वामी ने सहयोगी के रूप में कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
प्रतियोगिता को दो मुख्य श्रेणियों में बांटा गया था, जिसमें प्रतिभाशाली नर्तकों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया:
जूनियर कैटेगरी के विजेता:
* प्रथम स्थान: राशि गुप्ता (ओ देश मेरे गाने पर)
* प्रथम रनर अप: दिव्या श्रीवास्तव (डोला रे डोला गाने पर)
* द्वितीय स्थान: ईशान गुप्ता (भरतनाट्यम नृत्य पर)
* विशेष पुरस्कार: लक्ष्य प्रताप सिंह
* विशेष पुरस्कार: प्रकृति शर्मा
सीनियर कैटेगरी के विजेता:
* प्रथम स्थान: राशि मित्तल
* द्वितीय स्थान: मोहिनी नामदेव
* तृतीय स्थान: पलक जैन (माधुरी दीक्षित के गीत पर)
* विशेष पुरस्कार: कशिश मिश्रा (घूमर गाने पर)
इस ग्रैंड फिनाले ने न केवल युवा प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान किया, बल्कि उन्हें अपने सपनों को पूरा करने की प्रेरणा भी दी। कार्यक्रम का सफल आयोजन शहर की सांस्कृतिक गतिविधियों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ इस अवसर पर समाजसेवी स्मिता सिंघल, रुचि मंगल, स्वाति बांझल, अंजना जैन, रश्मि गोयल, अंशु अग्रवाल, रेनू सिंघल और पत्रकार राजू यादव , सुगंधा शर्मा , भरत अग्रवाल , अवधेश शिवहरे , दिव्या व्यास सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।