शिवपुरी शहर के थाना फिजिकल में एक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसने फेसबुक पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के साथ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो को लेकर जाटव समाज में आक्रोश फैल गया है।
जिला जाटव समाज अध्यक्ष सुरेन्द्र राजे निवासी दर्पण कॉलोनी शिवपुरी ने थाना फिजिकल में एक लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वीडियो दीपू ठाकुर नामक फेसबुक आईडी से पोस्ट किया गया है, जिसमें एक व्यक्ति डॉ. अंबेडकर की फोटो पर पैर रखे हुए दिखाया गया है। वीडियो में फोटो पर "बेटा" लिखा गया है और जिस व्यक्ति ने पैर रखा है, उस पर "चौहान पापा" लिखा है। साथ ही फोटो के चेहरे को कार्टून जैसे रूप में दिखाया गया है।
सुरेन्द्र राजे ने बताया कि जाटव समाज डॉ. अंबेडकर को भगवान की तरह पूजता है, ऐसे में इस प्रकार की पोस्ट से उनकी जातिगत और धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है। उन्होंने इस वीडियो का स्क्रीनशॉट और पेन ड्राइव में रिकॉर्ड भी थाने में प्रस्तुत किया है।
शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने पाया कि यह वीडियो दीपू परिहार निवासी इंदा कॉलोनी, शिवपुरी द्वारा पोस्ट किया गया था। मामले में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।