शिवपुरी जिले के ग्राम बमारी के आदिवासी ग्रामीणों ने गांव में लंबे समय से चल रही पानी एवं लाइट की गंभीर समस्या को लेकर शुक्रवार को शाम 7 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी के इस मौसम में गांव के हैंडपंप और ट्यूबवेल सूख चुके हैं, जिससे पीने के पानी के लिए उन्हें कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। वही गाँव मे लाइट की भी समस्या है।
इस प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की समस्या को लेकर प्रशासन से चर्चा की। उनके साथ एसडीएम और कोतवाली पुलिस भी कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
विधायक कुशवाह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द गांव में पानी एव लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि अस्थायी रूप से टैंकरों के माध्यम से जल आपूर्ति शुरू की जाएगी और स्थायी समाधान के लिए जल्द योजना बनाई जाएगी।
ग्रामीणों की मांग है कि बमारी गांव में नए बोरवेल खोदे जाएं और जल आपूर्ति की स्थायी योजना तैयार की जाए, जिससे हर साल गर्मी में होने वाली परेशानी से निजात मिल सके। वही प्रशासन ने सुबह डीपी रखबाने का आश्वासन दिया है